Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RR vs RCB : फाफ डु प्लेसिस ने की विराट कोहली की तारीफ, इन खिलाड़ियों को ठहराया ‘हार का जिम्मेदार’

RR vs RCB : फाफ डु प्लेसिस ने की विराट कोहली की तारीफ, इन खिलाड़ियों को ठहराया ‘हार का जिम्मेदार’

By Abhimanyu 
Updated Date

RR vs RCB Match :  जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शनिवार को 183 रन स्कोर खड़ा करने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मैच को 5 गेंदे शेष रहते 6 विकेट से आसानी से जीत लिया। वहीं, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चौथी हार का ठीकरा कप्तान फाफ डु प्लेलिस (Faf Du Plessis) ने कैमरन ग्रीन (Cameron Green) और मयंक डागर (Mayank Dagar) पर फोड़ा है।

पढ़ें :- Virat Kohli RCB Captain : विराट कोहली फिर संभालेंगे आरसीबी की कप्तानी, फाफ डु प्लेसिस की टीम से होगी छुट्टी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘पहली पारी में विकेट हमारे लिए थोड़ा ट्रिकी था। मुझे लगता है 190 का स्कोर अच्छा था, शायद हम सिर्फ 10-15 रन और बना सकते थे। उन्होंने कहा, ‘विराट अंत में अच्छा खेल रहे थे, ऐसे में ग्रीन जैसे खिलाड़ी के आने पर आप आखिरी ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं।’

फाफ डु प्लेसिस ने आगे कहा, ‘हमने जितना संभव था उतने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल था।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले चार ओवरों में शानदार गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि डागर के 20 रनों ने मैच का रुख बदल दिया और दबाव वापस हम पर आ गया।’ उन्होंने कहा, ‘फील्डिंग औसत रही, इस पर हमने बात की है, हम सुधार करने की कोशिश करेंगे। कैच छोड़ने की चिंता नहीं है, मैदान पर जोश दिखाना ज्यादा जरूरी है।’

Advertisement