Rubina Dilaik’s twin daughters’ first birthday: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपनी जुड़वा बेटियों के पहले जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें उनके तमाम चाहने वाले फैंस पसंद कर रहे हैं.
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपनी बच्चियों के अलावा मां और पति की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखाई हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की जुड़वा बेटियां 1 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने 15 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटियों के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने फोटोज शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘2023 में हमारी देवियों का जन्म हिंदू शास्त्र के अनुसार देव दिवाली और गुरु पुर्णिमा की सुबह दिन पर हुआ था. एधा और जीवा का आज पहला जन्मदिन है.’
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं. वह दोनों की गोद में एक-एक बेटी बैठी दिखाई दे रही है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की मां ने अपनी बेटी की दोनों बेटियों को गोद में ले रखा है. नानी की गोद में दोनों बच्चियां काफी खुश नजर आ रही हैं.
रुबीना दिलैक अक्सर अपनी बेटियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने शेयर किया था जिसमें बच्चियों के साथ अभिनव शुक्ला भी दिखाई दे रहे हैं. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी. ये कपल शादी के 5 साल बाद 2023 में माता-पिता बना था.