Rupee vs Dollar: भारतीय करेंसी रुपए में गिरावट लगातार जारी है। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक 1 डॉलर के मुकाबले 90.36 रुपए था। इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार हमला बोला है।
पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे बोले- सरकार चाहे कोई भी ढ़िंढ़ोरा पीटे, रुपये की क़ीमत गिरने से पता चलती है देश की असली आर्थिक परिस्थिति
रुपये की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “जब कुछ साल पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समय रुपये की कीमत गिरी थी, तब भाजपा ने क्या कहा था और अब उनके पास कहने के लिए क्या है? आपको उनसे पूछना चाहिए।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.19 पर है। किसकी उम्र भाजपा के बराबर है? 10 जुलाई 2013 को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने रुपये के मूल्य के बारे में यह कहा।”
Today the Rupee is at 90.19 to the USD
Whose age is equal too @BJP4India ?पढ़ें :- 'अरावली की पहाड़ियों के लिए मोदी सरकार ने साइन किया डेथ वारंट', सोनिया गांधी ने लेख में प्रदूषण को लेकर जताई चिंता
On 10 th July 2013 this is what the Chief Spokesperson of @BJP4India said about the value of the Rupee
“The worth of the Indian rupee against the dollar was equivalent to Rahul Gandhi’s age when the…
— Manish Tewari (@ManishTewari) December 4, 2025
तिवारी ने आगे लिखा, “भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, “जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सत्ता में आया था, तब डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत राहुल गांधी की उम्र के बराबर थी। आज यह सोनिया गांधी की उम्र के बराबर है, और बहुत जल्द यह मनमोहन सिंह की उम्र को छू लेगा।”