Russia Dagestan : रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। खबरों के अनुसार, काकेशस क्षेत्र दागेस्तान में बंदूकधारियों ने चर्चों और सभास्थलों पर हमला किया, जिसमें कम से कम आठ पुलिस और राष्ट्रीय गार्ड अधिकारी तथा एक पादरी की मौत हो गई। दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार तड़के एक वीडियो बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। अज्ञात बंदूकधारियों ने दागेस्तान के सबसे बड़े शहर मखचकाला और तटीय शहर डर्बेंट में एक साथ हमले किए।
पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'
रूस की जांच समिति ने कहा कि उसने दागेस्तान में “आतंकवादी कृत्यों” पर आपराधिक जांच शुरू कर दी है। दागेस्तान रूस का एक बड़ा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जो चेचन्या का पड़ोसी है। इस क्षेत्र में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कितने आतंकवादी शामिल थे। अभी किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।