Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia missing MI-8 helicopter : रूस में लापता MI-8 हेलीकॉप्टर में सवार 17 लोगों के शव बरामद, बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे

Russia missing MI-8 helicopter : रूस में लापता MI-8 हेलीकॉप्टर में सवार 17 लोगों के शव बरामद, बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia missing MI-8 helicopter :   रूस में लापता MI-8 हेलीकॉप्टर पर सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद कर लिए गये हैं। खबरों के अनुसार, रूस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर के मलबे का भी पता लगा लिया गया है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 17 लोगों के शव पाए गए हैं और बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे हैं।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

खबरों के अनुसार, रूस के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने की आशंका है। ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘‘हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है। यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था।’’ हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों या चालक दल के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Advertisement