Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Passenger Train Off Track : रूस में पटरी से उतरे ट्रेन के 9 डिब्बे , 70 से अधिक लोग हुए घायल

Russia Passenger Train Off Track : रूस में पटरी से उतरे ट्रेन के 9 डिब्बे , 70 से अधिक लोग हुए घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Passenger Train Off Track : रूस के कोमी में उस समय भयानक रेल हादसा हो गया जब एक यात्री ट्रेन 511 के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों के अनुसार,घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल

यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी। दोनों जगहों के बीच की दूरी 5 हजार किलोमीटर है। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 6:12 बजे हुई, जिससे वोर्कुटा और नोवोरोस्सिएस्क के बीच इंटा शहर हुई। 232 यात्रियों को ले जा रही 14 बोगियों वाली यह ट्रेन हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण पटरी से उतर गई। यात्रियों की सहायता के लिए आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, प्रभावित खंड पर यातायात फिलहाल निलंबित है। इस रूट पर रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है।

 

 

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी
Advertisement