Russia Passenger Train Off Track : रूस के कोमी में उस समय भयानक रेल हादसा हो गया जब एक यात्री ट्रेन 511 के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों के अनुसार,घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी। दोनों जगहों के बीच की दूरी 5 हजार किलोमीटर है। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 6:12 बजे हुई, जिससे वोर्कुटा और नोवोरोस्सिएस्क के बीच इंटा शहर हुई। 232 यात्रियों को ले जा रही 14 बोगियों वाली यह ट्रेन हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण पटरी से उतर गई। यात्रियों की सहायता के लिए आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, प्रभावित खंड पर यातायात फिलहाल निलंबित है। इस रूट पर रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है।