नई दिल्ली। रूसी सुरक्षा बलों (Russian Security Forces) ने दक्षिणी हिस्से में स्थित एक हिरासत केंद्र में ऑपरेशन चलाकर जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले संदिग्धों को मार गिराया है। आरोप है कि इन संदिग्धों ने जेल के दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। संदिग्धों का आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से संबंध बताया जा रहा है।
पढ़ें :- अमेरिका ने सीरिया में ISIS के कैंपों पर किए हवाई हमले, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा
In Russia, ISIS detainees overpowered the police officers in Rostov Detention Centre and took them hostage. They hang their flags in the center and share their videos. Russian security forces have reinforced the area. pic.twitter.com/X7G6JvLjol — Çağatay Cebe (@Mucagcebe) June 16, 2024
घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों ने गोलीबारी की आवाजें सुनीं। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहीं फुटेज में जेल में कई एंबुलेंस आती दिख रही हैं। घटना रोस्तोव-ऑन-डॉन (Rostov-on-Don) इलाके में स्थित प्रीट्रायल हिरासत केंद्र (Pretrial Detention Center) की है। बंधक बनाए गए जेल कर्मचारियों को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं।
पढ़ें :- US Airstrike : US आर्मी ने एयर स्ट्राइक कर सीरिया में ढेर किए 37 आतंकी, अमेरिका ने किया दावा
बंधक बनाने वाले आतंकियों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर चल रहीं फुटेज में संदिग्ध आईएसआईएस (ISIS) के झंडे जैसे हैंडबैंड पहने दिख रहे हैं, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से हो सकता है।