Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia : जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले आईएसआईएस आतंकी को रूसी सुरक्षा बलों ने किया ढेर

Russia : जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले आईएसआईएस आतंकी को रूसी सुरक्षा बलों ने किया ढेर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रूसी सुरक्षा बलों (Russian Security Forces) ने दक्षिणी हिस्से में स्थित एक हिरासत केंद्र में ऑपरेशन चलाकर जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले संदिग्धों को मार गिराया है। आरोप है कि इन संदिग्धों ने जेल के दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। संदिग्धों का आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से संबंध बताया जा रहा है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों ने गोलीबारी की आवाजें सुनीं। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहीं फुटेज में जेल में कई एंबुलेंस आती दिख रही हैं। घटना रोस्तोव-ऑन-डॉन (Rostov-on-Don) इलाके में स्थित प्रीट्रायल हिरासत केंद्र (Pretrial Detention Center) की है। बंधक बनाए गए जेल कर्मचारियों को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

बंधक बनाने वाले आतंकियों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर चल रहीं फुटेज में संदिग्ध आईएसआईएस (ISIS) के झंडे जैसे हैंडबैंड पहने दिख रहे हैं, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से हो सकता है।

Advertisement