Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच बीते दो सालों से युद्ध जारी है। इस जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान हो रहा है। रूस और यूक्रेन जंग में विश्व की बड़ी ताकतें यूक्रेन की मदद कर हथियार और राहत सामग्री दे कर रही है। वहीं रूस की मदद के लिए ईरान भी विस्फोटक और टोही ड्रोन शहीद-107 की देगा मदद।
पढ़ें :- 09 जनवरी 2026 का राशिफल: आज आप कर सकते हैं नई शुरुआत, आय के नए स्रोत बनेंगे...जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत?
खबरों के अनुसार, ईरान ने कथित तौर पर समझौते के तहत रूस को इसकी कुछ यूनिट्स बेची हैं। इसकी अनुमानित कीमत 2 मिलियन डॉलर से अधिक बताई गई है। यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने रूस को शहीद-131 और शहीद-136 जैसे एकतरफा हमले वाले ड्रोन की सप्लाई करने का आरोप लगाया है। इन्हें आत्मघाती ड्रोन भी कहा जाता है क्योंकि यह लक्ष्य को निशाना बनाते हुए उड़ते हैं और प्रभाव में विस्फोट करते हैं।