पढ़ें :- Russia Ukraine War : ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, कहा - West Asia में लाएंगे शांति
यूक्रेन को रूस के ऐसे हमलों से ब्लैकआउट का डर है। यूक्रेन को अपने अन्य ऊर्जा संयंत्रों पर भी रूसी हमले से गंभीर क्षति का डर है। ऐसे हमले ठंड के शुरू होते ही लंबे समय तक यह यूक्रेन में ब्लैकआउट का कारण बनेगी। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पहला हमला किया था। अब युद्ध के महत्वपूर्ण क्षण में रूस के ऐसे हमले यूक्रेन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ाएंगे।
इन हमलों के कारण यूक्रेन के कई क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती (emergency power cut) हुई। रूस ने यह ऐसे समय किया जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद युद्ध को समाप्त कराने की प्रतिज्ञा करके इसकी संभावना को बढ़ा दिया है। विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने एक्स पर लिखा, “रूस के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक यह भी है। शांतिपूर्ण शहरों, सोते हुए नागरिकों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के खिलाफ ड्रोन और मिसाइलें रात भर बरसती रहीं।