Russia-Ukraine War : यूक्रेन ने मंगलवार को रूस और कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले पुल पर पानी के भीतर विस्फोटक लगाकर हमला किया है। सड़क और रेल पुल के पानी के नीचे के Pillarsको विस्फोटकों से नुकसान पहुंचाया है। खबरों के अनुसार,यह हमला कई महीनों की तैयारी के बाद किया गया था। उन्होंने कहा कि 2022 और 2023 में भी इस पुल पर हमले हो चुके हैं और यह एक जारी अभियान का हिस्सा है।इस पुल का इस्तेमाल रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान किया था, जिससे उसने यूक्रेन के दक्षिणी खेरसन और पूर्वी ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्रों पर कब्जा किया।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने मंगलवार को कहा कि उसने रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले इस हमले में लगभग 1,100 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किए गए। यह पुल काला सागर और आज़ोव सागर के बीच 19 किलोमीटर लंबा है और क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है। 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया के कब्जे के बाद से यह पुल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रमुख प्रोजेक्ट माना जाता है।