Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘रावण’ के निधन से दुखी ‘राम’ को याद आए पुराने दिन, बोले- शूटिंग से पहले सेट पर छूते थे मेरे पैर

‘रावण’ के निधन से दुखी ‘राम’ को याद आए पुराने दिन, बोले- शूटिंग से पहले सेट पर छूते थे मेरे पैर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के चर्चित टीवी शो रामायण (TV Show Ramayan) में रावण (Ravana) के किरदार से चर्चित अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Actor Arvind Trivedi) का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया है। इस शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल दुखी अपनी पुरानी यादें साझा की हैं। पर्दे पर भले ये दोनों किरदार विरोधी थे, मगर असल जिंदगी में दोनों बेहतरीन मित्र थे। अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Actor Arvind Trivedi) के निधन से दुखी अभिनेता अरुण गोविल (Actor Arun Govil)  ने कहा कि एक सच्चे मित्र को खोने का दुख साझा किया । कहा कि सबसे अच्छा दोस्त चला गया।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

अरुण गोविल (Arun Govil) ने कहा कि सुबह उनके निधन की खबर मिली है। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले हमारी फोन पर बात हुई थी। तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने उनका हालचाल पूछा। थोड़ा बोल रहे थे। उस दिन उनकी बात से मुझे ऐसा लगा कि उन्हें शायद अपने अंतिम क्षणों का आभास हो चुका था। आज ये दुख की खबर आ गई।

अरुण गोविल (Arun Govil)  ने बताया कि अरविंद जी भले रावण के किरदार में रहे, मगर जीवन सादा और सच्चा और धार्मिक ही रहा। उनके जितना अच्छा और पॉजिटिव इंसान हो ही नहीं सकता। अगर हम किसी इंसान में कमी निकालने की बात करें तो अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) वो व्यक्ति थे जिसमें कोई कमी निकाल नहीं सकते। शो की शूटिंग के दौरान हमने देखा उन्हें रामायण के काफी प्रसंग याद थे।

गोविल ने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। राम (Ram) और रावण (Ravana) दोनों रामायण (Ramayan)के मुख्य किरदार हैं। ऐसे में दो मुख्य अभिनेताओं में अक्सर कांफ्लिक्ट्स हो जाते हैं। मगर हमारे बीच ऐसा कभी नहीं रहा। गेटअप में भी रहते तो मुझे प्रभु ही बुलाते। वो अभिनय के महारथी थे। हम बहुत अच्छे दोस्त थे, दोस्तों की तरह काम करते थे। कभी हमारे बीच अभिनय या काम को लेकर प्रतिस्पर्धा नहीं रही।

जब भी मिलते मुझे प्रभु कहकर बुलाते थे

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

अरविंद जी इतने विद्वान और धार्मिक थे जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। हम शूटिंग पर होते या बाहर किसी आयोजन में मिलते, जब भी मिलते मुझे प्रभु कहकर बुलाते थे। उस दिन भी फोन पर बात हुई तो प्रभु कहकर संबोधन किया। कहीं भी मिलते तो सबसे पहले हाथ जोड़ते, मेरे पैर छूते। सेट पर शूटिंग से पहले मेरे पैर छूते उसके बाद शूटिंग शुरू करते।

भारती विद्या भवन (Bharti Vidya Bhavan) में उन्होंने एक डॉक्युमेंट्री लांच प्रोग्राम किया था। वहां उन्होंने मुझे बुलाया और आयोजन का शुभारंभ कराया। बोले यह शुभ काम मैं अरुणजी से ही कराना चाहता हूं। इसके बाद भी हम मिलते। अभी कोरोना के कारण मिलना नहीं हुआ, केवल फोन पर बात होती। वो रावण के किरदार में अमर हो गए।

आप मेरठ से हैं तो इस अनुसार मैं आपका जीजा हुआ, अब आप अपने जीजा का वध कैसे करेंगे?

अरुण गोविल (Arun Govil) ने कहा कि रामायण (Ramayan) के सेट पर हमारी मुलाकात हुई, धीरे-धीरे परिचय बढ़ा, बातें होने लगी तो एक दिन मैंने उन्हें बताया मैं मेरठ से हूं। तो कहने लगे आप तो मेरी ससुराल से हैं। इस हिसाब से मैं आपका जीजा हुआ। मैंने उन्हें संदेह से देखा तो बोले धर्म ग्रंथों और मेरठ के इतिहास को देखिए उसमें जिक्र है कि रावण की पत्नी मंदोदरी मेरठ से थीं। मयदानव ने मेरठ को अपनी राजधानी बनाया था। आप मेरठ से हैं तो इस अनुसार मैं आपका जीजा हुआ। अब सीरियल में आप अपने जीजा का वध करेंगे। हम अक्सर इस बात पर हंसते थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो
Advertisement