Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रत्येक प्रदेशवासी की सुरक्षा सरकार की है प्राथमिकता: सीएम योगी बोले-अधिकारी आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों का करें सर्वे

प्रत्येक प्रदेशवासी की सुरक्षा सरकार की है प्राथमिकता: सीएम योगी बोले-अधिकारी आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों का करें सर्वे

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम की मार से लोग परेशान हैं। आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की ​फसलों का हुआ है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों को सर्वे कर मदद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि, चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक प्रदेश वासी की सुरक्षा आपकी सरकार की प्राथमिकता है।

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, प्रदेश में कई जनपदों से आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। किंतु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक प्रदेश वासी की सुरक्षा आपकी सरकार की प्राथमिकता है। आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आगे लिखा, जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही, अधिकारियों को वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखने एवं फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हो सके। अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisement