Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. समाजवादी पार्टी ने ‘संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया

समाजवादी पार्टी ने ‘संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

– समाजवादी पार्टी ने ‘संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

– वरिष्ठ नेताओं ने संविधान बचाने का लिया संकल्प, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ‘संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस’ पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ मनाया। यह आयोजन जिले के एक प्रतिष्ठित गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार यादव ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “जब देश के सामने लोकतंत्र और संविधान की मूल आत्मा पर संकट मंडरा रहा है, तब ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। भाजपा सरकार संविधान की भावना के खिलाफ काम कर रही है।”

पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडे ने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता में रहते हुए संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान देश की आत्मा है, और उसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक दायित्व है।”

पढ़ें :- मतदाता सत्यापन अभियान में बेहतरीन कार्य,बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियाँ गरीब, किसान और मजदूर विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को लगातार कमजोर कर रही है और आमजन की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

सोनौली नगर पंचायत के समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बैजू यादव ने संविधान में दिए गए समान अधिकारों पर बल देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार इन अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर तैयार है।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला सचिव द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
Advertisement