Samsung Galaxy M55s 5G launch date in India: सैमसंग का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s 5G भारत में एंट्री के लिए तैयार है। जिसके लॉन्च डेट का कंपनी ने खुलासा कर दिया है। यह फोन 20 सितंबर को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं, लॉन्च से पहले ही अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोन के कई स्पेक्स भी सांनबे आ चुके हैं।
पढ़ें :- Snapdragon 4 Gen 2 और 12GB तक RAM वाला Vivo Y500i स्मार्टफोन लॉन्च; चेक करें डिटेल्स
भारत में 20 सितंबर को लॉन्च होने वाला Samsung Galaxy M55s 5G कंपनी का एक सुपर मॉन्स्टर डिवाइस होगा। जिसमें सुपर मॉन्स्टर शॉट्स के लिए 50MP ट्रिपल कैमरा होगा। नया फोन 50MP OIS वाइड एंगल कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP सेल्फी कैमरा होगा। यह डिवाइस डुअल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ एंट्री लेने वाला है।
Galaxy M55s 5G फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले होगी, जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी। यूजर्स इसे दो कलर ऑप्शन थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन में खरीद पाएंगे। फोन को लॉन्च के बाद अमेजन से चेक किया जा सकेगा। फिलहाल फोन के प्रोसेसर, बैटरी और रैम-स्टोरेज स्पेक्स की डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं।