Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Exit Poll पर संजय​ सिंह ने उठाया सवाल, कहा-इनके आंकड़े ऐसे हैं जिन पर शायद भगवान भी भरोसा नहीं करेंगे

Exit Poll पर संजय​ सिंह ने उठाया सवाल, कहा-इनके आंकड़े ऐसे हैं जिन पर शायद भगवान भी भरोसा नहीं करेंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, एग्जिट पोल (Exit Poll) के द्वारा बीजेपी (BJP) जनता को भ्रमित और मतगणना को प्रभावित करने की नाजायज़ कोशिश कर रही है। एग्जिट पोल (Exit Poll) ख़ुद ही ख़ुद को ग़लत साबित कर रहा है। Exit Poll करने वाली एजेंसियों ने ख़ुद को Expose कर दिया है।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

उन्होंने कहा, एग्जिट पोल (Exit Poll) अपने आप में बेहद ही हास्यास्पद है। यूपी में INDIA गठबंधन का 7% वोट शेयर बढ़ाया गया। वहीं NDA का 4% वोट शेयर घटाया गया। इसके बावजूद INDIA गठबंधन को सीटें कम मिलती हुई दिखाई गई हैं और NDA गठबंधन को ज़्यादा सीटें मिलती हुई बताई गई हैं। ये कौन सा Exit Poll है?

साथ ही कहा, इन एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े ऐसे हैं, जिन पर शायद भगवान भी भरोसा नहीं करेंगे। कई राज्यों में जो पार्टियां चुनाव लड़ भी नहीं रही हैं, उन्हें वहां जीता हुआ बताया जा रहा है। कई एग्जिट पोल (Exit Poll) में पार्टियां जितनी सीट पर चुनाव भी नहीं लड़ीं, उससे ज़्यादा उन्हें जीती हुई सीट दी जा रही हैं। कई राज्यों में जितनी सीट भी नहीं हैं, उससे ज़्यादा उन राज्यों में चुनाव नतीजों का आंकड़ा दिया गया है।

संजय सिंह ने कहा, केरल में तो इतना कमाल का Exit Poll हुआ है कि जहां लेफ्ट पार्टियों का शासन है, वहां NDA को ज़्यादा वोट शेयर दिखाया गया है। इसे देखकर बेचारे BJP वाले ही बेहोश हो गए हैं। ये Exit Poll कहां बनाए गये हैं? मैं Exit Poll करने वाली एजेंसियों को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने ख़ुद ही कहा है कि हमारे आंकड़ों पर भरोसा मत करना।

 

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेगी आम आदमी पार्टी, चुनाव की तारीख बदलने पर संजय सिंह ने साधा निशाना

 

Advertisement