संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल तहसील परिसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई। पति ने परिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी को दिनदहाड़े चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। घटना से तहसील परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं, पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
मामला मेंहदावल थाना क्षेत्र के तहसील परिसर का है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच परिवारिक विवाद का मामला चल रहा है। इसी मामले में अधिवक्ता ने दोनों को मेंहदावल तहसील गेट पर बातचीत के लिए बुलाया था। जहां, पति -पत्नी में विवाद हो गया। उसी दौरान पति ने चाकू से पत्नी के गले और पेट पर वार कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां, महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं, पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट-रवि जायसवाल