Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Sant Kabirdas Jayanti 2022: संत कबीर के ये दोहे जीवन के सबक है, देखने को मिलता है लोगों पर गहरा प्रभाव

Sant Kabirdas Jayanti 2022: संत कबीर के ये दोहे जीवन के सबक है, देखने को मिलता है लोगों पर गहरा प्रभाव

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sant Kabirdas Jayanti 2022 : हर साल ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को संत कबीर दास जी की जयंती मनाई जाती है। आज 14 जून 2022 को कबीरदास जयंती मनाई जा रही है। समाज में फैली कुरीतियों पर अपने दोहो के माध्यम से कबीर साहब ने जनमानस का ध्यान आकर्षित किया है। कबीर साहब एक विचारक के रूप में भी जाने जाते है। इस लोक और परलोक की भ्रांतियों पर दुनिया को रोशनी दिखान वाले कबीर साहब भक्तिकालीन युग में परमेश्वर की भक्ति के लिए एक महान प्रवर्तक के रूप में उभरे। संत कबीरदास ने बीजक, सखी ग्रंथ, कबीर ग्रंथवाली और अनुराग सागर ग्रंथ शामिल है।

पढ़ें :- Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड के पहले चरण के चुनाव में कल 43 सीटों पर मतदान,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कबीर साहब के दोहे
बड़ा भया तो क्या भया, जैसे पेड़ खजूर ।
पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर ।

निंदक नियेरे राखिये, आँगन कुटी छावायें ।
बिन पानी साबुन बिना, निर्मल करे सुहाए ।

माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रोंदे मोहे ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रोंदुंगी तोहे ।

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ।

पढ़ें :- जब BJP ने महाराष्ट्र में आपकी सरकार चुरा ली, तब उन्होंने संविधान को कमजोर किया : राहुल गांंधी

जग में बैरी कोई नहीं, जो मन शीतल होए
यह आपा तो डाल दे, दया करे सब कोए।

 

Advertisement