Producer Satram Rohra passed away: भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक ‘जय संतोषी मां’ साल 1975) में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के पास कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिसे आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है। फिलहाल इस फिल्म के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उनका निधन हो गया है।
पढ़ें :- 'यह अपमानजनक और BSF का पूरा मजाक...' फिल्म 'बॉर्डर 2' के प्रमोशन के तरीके पर भड़के कांग्रेस सांसद
85 साल की उम्र में सतराम रोहरा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि उनकी बनाई फिल्में हमेशा लोगों के दिल में जिंदा रहेंगी। आपको बता दें कि सतराम रोहरा की सबसे बड़ी फिल्म ‘जय संतोषी मां’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
फिल्म ‘जय संतोषी मां’ के साथ थिएटर में ‘शोले’ मूवी का क्लैश हुआ था जो कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है। मुश्किल कॉम्पटीशन होने के बाद भी ‘जय संतोषी मां’ ने जबरदस्त कमाई की थी और लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह भी बनाई थी।