लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने बुधवार को लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) सहित पांच नगर निगमों के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए। उन्होंने कहा कि यूपी (UP) में भी घरेलू बिजली फ्री (Domestic Electricity Will be Free) होनी चाहिए और तेलंगाना की तरह बच्चों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले चरण में 5 नगर निगम, 87 नगर पालिका और 117 नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने जा रही है।
पढ़ें :- कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेन्द्र निषाद, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर मेयर प्रत्याशी होंगे। राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली ( Free Electricity )दी जा सकती है तो उसी तर्ज पर यूपी (UP) में भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए। तेलंगाना की तर्ज पर यूपी (UP) में भी बच्चों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) मिले।
उन्होंने जातीय जनगणना की मांग (Caste Census Demand)भी उठाई। राजभर ने कहा की पार्टी आधी आबादी के लिए लोकसभा, विधानसभा और नौकरियों में आधी सीटें आरक्षित करने की मांग करती है। इसके अलावा स्थानीय सड़क, पानी, बिजली और गृहकर आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव में जाएगी।