Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. School Closed: बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का बड़ा फैसला, पांचवीं कक्षा तक सभी स्कूल दो दिन रहेंगे बंद

School Closed: बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का बड़ा फैसला, पांचवीं कक्षा तक सभी स्कूल दो दिन रहेंगे बंद

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi School Closed: ठंड का मौसम शुरू होने के साथ देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि खुले में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पांचवीं कक्षा तक सभी स्कूलों को दो दिनों तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

पढ़ें :- Delhi News : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की उपराज्यपाल ने की सिफारिश ,आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों में अवकाश की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे।’

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लोधी रोड क्षेत्र में 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम क्षेत्र में 486 और IGI हवाई अड्डे (T3) के आसपास 473 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था। इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

Advertisement