पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर के गांधी चौक स्थित सिंचाई विभाग की नहर पुलिया पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए फूड प्लाजा को लेकर उठे विवाद की जांच करने गुरुवार को एसडीएम नवीन प्रसाद मौके पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेता प्रिंस सिंह राठौर ने शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए इस निर्माण को अवैध करार दिया था।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
शिकायतकर्ता का आरोप है कि नहर की पुलिया पर नियमों की अनदेखी कर वाणिज्यिक निर्माण कराया गया है, जिससे सार्वजनिक भूमि का दुरुपयोग हो रहा है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना की आशंका भी रहती है।
एसडीएम नवीन प्रसाद ने फूड प्लाजा का मौके पर निरीक्षण किया और बताया कि शिकायत के अनुसार बिना संवैधानिक प्रक्रिया पूरी किए दुकानों का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।