SearchGPT : इंटरनेट पर सर्च इंजन के रूप में गूगल या माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स का ज्यादतर लोग इस्तेमाल करते आए हैं, लेकिन अब इन दोनों प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने अपना सर्च इंजन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम SearchGPT है।
पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
ओपनएआई ने SearchGPT सर्च फीचर को अपने चैटबॉट ChatGPT में जोड़ा है। यह फीचर ChatGPT यूजर्स को इंटरनेट से लाइव जानकारी देता है, जिसमें न्यूज़, स्पोर्ट्स लाइव अपडेट्स, मौसम अपडेट और स्टॉक प्राइस जैसी कई ताज़ा जानकारी शामिल है। इसके साथ ही, चैटबॉट अब किसी प्रश्न का उत्तर देते समय उसके सोर्स भी दिखा सकता है, जिससे यूजर्स को अधिक विश्वसनीयता महसूस होती है।
OpenAI के सर्च इंजन SearchGPT को आने वाले महीनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य Google और Microsoft के सर्च इंजन के मुकाबले तेज़ और आसान खोज विकल्प प्रदान करना है। यह नया सर्च फीचर Google और Bing जैसी मौजूदा सेवाओं को चुनौती दे सकता है।