Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के खिलाड़ियों को एक हफ्ते में दूसरी सौगात, सीएम योगी ने किया इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण

यूपी के खिलाड़ियों को एक हफ्ते में दूसरी सौगात, सीएम योगी ने किया इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: यूपी के खिलाड़ियों को एक हफ्ते में दूसरी सौगात मिली है। वाराणसी में पीएम मोदी के हाथों स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। यहां के चौक बाजार में महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बना है। स्टेडियम के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करते हुए वहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि खेल की अवस्थाना सुविधाओं के बढ़ने से यहां के खिलाड़ी भी ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के अपने सामर्थ्य को दिखा सकेंगे। प्रदेश सरकार के खेल विकास मिशन के अंतर्गत इस स्टेडियम का निर्माण खेल विभाग की तरफ से कराया गया है। इस स्टेडियम के निर्माण पर 9 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत आई है। यह जिले में ग्रामीण अंचल के लिए पहला अत्याधुनिक स्टेडियम है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
Advertisement