पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सावन मास के दूसरे सोमवार और एकादशी तिथि का शुभ संयोग आज बना। नौतनवा क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। माता बनैलिया देवी मंदिर स्थित शिवालय, झारखंडी देव मंदिर और प्राचीन काली मंदिर में भोर से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
मंदिर परिसर में ‘हर हर महादेव’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बनैलिया माता मंदिर के प्रबंधक ऋषि राम थापा के अनुसार नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए।
सावन के इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिवधाम में मत्था टेका। भक्तों ने लोक और परलोक की मंगल कामना के साथ पूजा-अर्चना की।