कांकेर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर और कांकेर जिले (Kanker District) की सीमा पर माढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है। मुठभेड़ (Encounter) में अब तक तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुई हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
पढ़ें :- Dantewada Encounter : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 माओवादियों को किया ढेर, फायरिंग अभी भी जारी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर एवं कांकेर जिले (Kanker District) की सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद डीआरजी (DRG) , एसटीएफ (STF) और बीएसएफ (BSF) की टीम सर्चिंग अभियान (Search Operation) पर गई थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आईजी बस्तर पी सुंदरराज (IG Bastar P Sundarraj) ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ जारी है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं।