Security lapse: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार को एक शख्स उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की। इस दौरान हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
वह कौन है और एनएसए के घर में वह किस मंशा से घुस रहा था, यह जानने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह एक शख्स कार लिए अजीत डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की। ये देख वहां पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे गेट पर रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया।
इसके बाद भी वो घर में घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।