Security lapse of PM Modi: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के बाद से चन्नी सरकार सवालों के घेरे में है। भाजपा (BJP) की तरफ से इसको लेकर लगातार हमले किए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर चन्नी सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) भी एक्शन मूड में आ गए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है। तीन दिनों के अंदर ये कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
उधर, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने रखा मामला। कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने को कहा। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी।
चन्नी सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो तीन दिनों के अंदर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जांच कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल, और गृह मामलों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और जस्टिस अनुराग वर्मा होंगे।
इधर, पंजाब बीजेपी के नेता पूरे मामले पर राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। बता दें कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गृह मंत्रालय ने चन्नी सरकार को फटकार लगाते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इस घटना के बाद सीएम चन्नी ने दावा किया था कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।