Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन में मारपीट, चेहरे, मुंह और हाथ पर आई चोटें, वायरल वीडियो पर वकील ने बताई ये सच्चाई

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन में मारपीट, चेहरे, मुंह और हाथ पर आई चोटें, वायरल वीडियो पर वकील ने बताई ये सच्चाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में सीमा हैदर ( Seema Haider ) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर अपने  जख्मों को दिखाती नजर आ रही है। उनकी आंख, मुंह और होंठ व हाथ पर बुरी तरह से चोट लगी हुई है। वायरल वीडियो में सीमा और सचिन के साथ मारपीट का दावा किया जा रहा है। सीमा वीडियो में अपनी चोटे दिखा रही है।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो सचिन और सीमा के साथ हुई मारपीट का है। वहीं सीमा के वकील ए पी सिंह वायरल वीडियो पर बयान जारी किया है।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

उन्होंने पाकिस्तानी यूट्यबर पर सीमा हैदर  Haider )का फेक वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया है। एपी सिंह ने पाकिस्तान में एआई के जरिये सीमा हैदर का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि सीमा और सचिन आराम से रह रहे है। आपको बता दें पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ( Seema Haider ) और यूपी के रहने वाले सचिन की पबीजी गेम खेलते हुए प्यार हो गया था। करीब एक साल पहले सीमा पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी। इसके बाद से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका
Advertisement