Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाराबंकी में महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, अभियुक्त ने मृतका को बार-बार किया कॉल

बाराबंकी में महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, अभियुक्त ने मृतका को बार-बार किया कॉल

By संतोष सिंह 
Updated Date

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले के थाना मसौली (Masauli Police Station) क्षेत्र बुधवार को खेत में मृत पाई गई महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड (Female Constable Vimlesh Pal murder Case) का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। स्वाट, सर्विलांस व थाना मसौली (Masauli Police Station)  की संयुक्त पुलिस टीम (Joint Police Team) ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी पति इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

मृतका की बहन पूजा पाल की तहरीर पर थाना मसौली में आरोपी इंद्रेश मौर्या (Indresh Maurya) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास खेत में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पहचान हुई महिला आरक्षी विमलेश पाल के रूप में, जो जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं। वह वर्तमान में सुबेहा थाने में तैनात थी और लोधेश्वर महादेवा में ड्यूटी कर रही थी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका विमलेश और आरोपी इंद्रेश के बीच 2017 से प्रेम संबंध थे। विमलेश शादी का दबाव बना रही थी लेकिन इंद्रेश ने इनकार कर दिया।

इसी दौरान जबरन शादी के चलते कोतवाली नगर में विमलेश की शिकायत पर रेप और धमकी का केस दर्ज हुआ। बाद में आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में शादी तो कर ली, लेकिन साथ रखने से इनकार करता रहा। पैसों का लेनदेन, लोन और बढ़ती तकरार ने विवाद को और गहरा कर दिया। आरोपी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली। 27 जुलाई को आरोपी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के बहाने लखनऊ आया और वहीं से अपनी कार लेकर बाराबंकी के भयारा पहुंचा। उसे विमलेश की ड्यूटी का समय पता था। मौका देखकर आरोपी ने विमलेश को खेत की ओर बुलाया और बिन्दौरा पुल के पास पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी देर रात लखनऊ होते हुए सुल्तानपुर लौट गया और खुद को निर्दोष दिखाने के लिए मृतका को बार-बार कॉल करता रहा। पुलिस ने डिजिटल और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिये अभियुक्त की लोकेशन ट्रैक की और 31 जुलाई को भयारा रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से उसे दबोच लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड, मृतका का पर्स और कार बरामद हुई।

पढ़ें :- जितने साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जवाहरलाल नेहरू जी उतने साल देश के लिए जेल में रहे: प्रियंका गांधी
Advertisement