Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देवरिया में सनसनीखेज वारदात: घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी, कहा-14 लोगों को हिरासत में लिया गया

देवरिया में सनसनीखेज वारदात: घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी, कहा-14 लोगों को हिरासत में लिया गया

By शिव मौर्या 
Updated Date

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गयी। इस घटना से गुस्साए पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोगों ने पति, पत्नी और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, इस घटना में एक मासूम गंभीर रूप से घायल है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार देवरिया पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि, ये बहुत ही दुखद घटना हुई है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मैं और स्पेशल डीजी यहां पहुंचे हैं और घटना के बारे में जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मालूम हुआ कि ये घटना आपसी रंजिश में हुई है। एक पक्ष अपनी बात को लेकर यहां पर आए थे, जिसके बाद वारदात हुई। इस वारदात के बाद दूसरे पक्ष की तरफ से हमला किया है।

पढ़ें :- दारुल उलूम देवबंद परिसर में महिलाओं और लड़कियों की 'No Entry', जानें क्या है वजह?

इसमें अभी तक छह लोगों की मृत्यू हुई है। घटना के क्या कारण हैं इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। प्रमुख सचिव ने कहा कि अभी तक 14 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। वहीं, स्पेशल डीजी प्रशां​त कुमार ने कहा कि, इस मामले में ठोस से ठोस कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने ​बताया कि जमीन को लेकर विवाद था।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा
Advertisement