Sensex Closing Bell : शेयर बाजार (Share Market) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी में महंगाई के आंकड़े (American Inflation Figures) जारी होने के बाद बड़ी गिरावट देखी गई है। अमेरिका में जारी महंगाई के आंकड़े (American Inflation Figures) अनुमानों से अधिक रहे हैं, जिससे निवेशकों में इस बात का संदेह बढ़ा है कि फेड ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में शुक्रवार को बड़ी बिकवाली देखी गई और सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक यानी लगभग एक प्रतिशत तक फिसल गया। निफ्टी (Nifty) भी शुक्रवार के कारोबारी सेशन (Trading Session) के दौरान 22550 के स्तर के नीचे आ गया।
पढ़ें :- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा रसातल में, 12 पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 85.06 पर
शुक्रवार के कारोबारी सेशन (Trading Session) के बाद 793.25 (1.05%) अंकों की गिरावट के साथ 74,244.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) 234.40 (1.03%) अंक फिसलकर 22,519.40 के स्तर पर पहुंच गया। मॉरीशस से निवेश करने वालों को अब और अधिक जांच का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी खबरें सामने आने के बाद विदेशी निवेशकों ने ब्लूचिप कंपनियों में बड़े पैमाने पर अपनी हिस्सेदारी में बिकवाली की, जिससे बाजार और कमजोर पड़ गया।