होली के मौके पर हर घर में अलग अलग तरह के पकवान बनाए जाते है ताकि मेहमानों को सर्व किया जा सकें। मेहमान भी देखते आखिर इस साल होली पर क्या अलग बना है। आज हम आपको खस्ता नमकीन पापड़ी घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है, जिसे आप मेहमानों को सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
खस्ता नमकीन पापड़ी बनाने के लिए सामग्री
1/2 किलो मैदा
2 कटोरी सूजी
4/5 काली मिर्च
1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
1 छोटी चम्मच सौंफ
स्वादानुसार नमक
2 बड़ी चम्मच तेल मोयन के लिए
आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल कढ़ाई भर के
खस्ता नमकीन पापड़ी पापड़ी बनाने का तरीका
1. मैदा को छानकर उसमें सूजी, नमक, काली मिर्च, लौंग, सौंफ डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब तेल डालकर आटा गूंध लें।
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
2. अब 15-20 मिनट के लिए आटे को ढककर रेस्ट पर छोड़ दें। फिर आटे को हाथ से अच्छी तरह चिकना कर लें। अब आटे के दो भाग करें। एक भाग से मठरी बनाकर उसमें थोड़े छेद कर लें।
3. दूसरे भाग से पतली पापड़ी बना लें और इसके बीच में थोड़ा सा कट कर लें। अब इन्हें थोड़ी देर के लिए पेपर पर फैला दें।
4. अब तेल गरम करें। तेल को अच्छे से गरम करके, कम आंच पर इन मठरी और पापड़ी को सेंकें। कम आंच पर इन्हें सेंकने से ये अंदर और बाहर दोनों से अच्छे से सिक जाएंगी।
5. तेज आंच पर ये बाहर से तो सिक जाएंगी, लेकिन अंदर से कच्ची रह जाएंगी, इसलिए इन्हें कम आंच पर ही सेंकें।
6. हम इन खस्ता मठरी और नमकीन पापड़ी को एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं।