Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहते थे शाहिद अफरीदी, नजम सेठी ने किया बड़ा खुलासा

बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहते थे शाहिद अफरीदी, नजम सेठी ने किया बड़ा खुलासा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने एक बड़ा खुलासा किया है। नजम सेठी के खुलासे के बाद बड़ी जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली अंतरिम चयन समिति बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहती थी। नजम सेठी ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, जब हमने कार्यभार संभाला तो एक अंतरिम चयन समिति बनाई गई।

पढ़ें :- SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज ढाएंगे कहर; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

चयनकर्ताओं के बोर्ड में आने से पहले उन्होंने हमसे कहा कि कुछ बदलाव करने होंगे। उन्होंने हमसे ये भी कहा कि बाबर आजम को कप्तान के रूप में भी बदलने की भी जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, नियुक्त होने के बाद उन्होंने कहा कि बाबर को बदलने की को​ई जरूरत नहीं है। मैंने उनसे कहा कि आप अपना मन बदलने के हकदार हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद मीटिंग्स के लिए समय की कमी के कारण अफरीदी ने पद से इस्तीफा दे दिया था। अफरीदी की जगह हारून राशिद को टीम में शामिल किया गया है।

पढ़ें :- IND vs PAK T20 WC: सिर्फ इतने दर्शक स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच का ले पाएंगे मजा; टिकट के लिए मचेगी मारामारी
Advertisement