Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra : जूते-चप्पल को लेकर जान लीजिए ये बात, उठानी पड़ सकती है ये परेशानी

Shakun Shastra : जूते-चप्पल को लेकर जान लीजिए ये बात, उठानी पड़ सकती है ये परेशानी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra : जूते चप्पल पैरों की सुरछा और सुन्दरता के लिए पहने जाते है। जयोतिष शास्त्र के अनुसार , पैरों में शनिदेव का वास होता है।  शनि ग्रह का संबंध पैर से भी होता है। इसी प्रकार पैरों से संबंध रखने वाली वस्तुओं को उचित और सही स्थान पर रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के बाहर व्यवस्थित तरीके से जूते,चप्पल रखने से निगेटिव एनर्जी  एक्टिव हो जाती है। ऐसे में शनि वहां शनि का अशुभ प्रभाव देने लगता है।

पढ़ें :- Shani Jayanti 2024: इस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती , जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

1.पुराने जूते-चप्पल घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। ऐसी दशा में मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
2.पूजा घर या किचन की दीवार से सटाकर जूते-चप्पल के रैक को कभी भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
3.उत्तर दिशा या आग्नेय कोण और ईशान कोण में जूते-चप्पल की रैक या बीमारी नहीं बनाना चाहिए।
4.बिस्तर के नीचे जूते-चप्पल रखने से स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

Advertisement