Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. शरद पवार की बड़ी गुगली, अजित को बताया अपना नेता, बोले- NCP में कोई फूट नहीं

शरद पवार की बड़ी गुगली, अजित को बताया अपना नेता, बोले- NCP में कोई फूट नहीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) की राजनीति की चाल को कोई भांप नहीं सकता। उन्होंने एक और राजनीतिक गुगली फेंकी है, जिससे महा विकास अघाड़ी में असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है। कल तक जो शरद पवार (Sharad Pawar)  भतीजे अजित के लिए तल्खी दिखा रहे थे, वही अब अचानक दुलारने लगे हैं। वह बारामती में मौजूद हैं।

पढ़ें :- Loksabha Chunav 3rd Phase Voting : पीएम मोदी, अमित शाह और शरद पवार ने डाला वोट; सुबह नौ बजे तक 10.57 प्रतिशत मतदान

न्यूज एजेंसी से बातचीत में शरद पवार (Sharad Pawar)  ने अजित पवार (Ajit Pawar)  को अपना नेता बताया और एनसीपी (NCP) में किसी भी फूट से इनकार किया। बता दें कि वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के उस बयान पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अजित दादा हमारे नेता हैं।

पत्रकारों ने जब शरद पवार (Sharad Pawar)   से सुप्रिया सुले (Supriya Sule)  के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई मतभेद नहीं है कि वह (Ajit Pawar) हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है। किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है, लेकिन आज एनसीपी (NCP) में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता। वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं। शरद पवार (Sharad Pawar) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने (Ajit Pawar) अलग निर्णय लिया, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि विभाजन हुआ है।

बता दें कि अजित के भाजपा-शिंदे गुट वाली सरकार में शामिल होने के बाद से शरद पवार उनसे नाराज बताए जा रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar)  पुणे में उद्योगपति अतुल चोरडिया के घर पर मिले थे। चोरडिया और पवार फैमिली के पुराने ताल्लुकात हैं। अतुल ने शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित को लंच पर आमंत्रित किया था। इसके बाद चर्चा छिड़ गई थी कि एनसीपी (NCP)  में कुछ पक रहा है। वहीं अब शरद पवार (Sharad Pawar) का बयान सामने आया है, जो उन चर्चाओं को और ताकत देगा।

शरद पवार (Sharad Pawar)  से जब पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar)  बीड में बैठक करने वाले हैं। तो उन्होंने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शरद पवार (Sharad Pawar)  ने कहा कि लोकतंत्र में किसी की बैठकें करने में कोई दिक्कत नहीं है। सबको अधिकार है। इसकी कोई चिंता नहीं। यदि वे सार्वजनिक बैठकें करते हैं और अपना पक्ष रखते हैं तो लोग खुश होते हैं। लोगों को पता चलेगा कि सच्चाई क्या है? इसलिए, अगर कोई बैठक करता है और कोई रुख रखता है तो हम उसका स्वागत करते हैं। शरद पवार (Sharad Pawar)  आज सतारा और कोल्हापुर जिले (Kolhapur District) के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह सतारा जिले के दहीवाड़ी में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। शाम को कोल्हापुर के दशहरा चौक पर एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। कल सुबह 10 बजे कोल्हापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार
Advertisement