Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sharadiya Navratri 2024: नवरात्रि के व्रत में ट्राई करें लौकी का हलवा, ये है बनाने का आसान तरीका

Sharadiya Navratri 2024: नवरात्रि के व्रत में ट्राई करें लौकी का हलवा, ये है बनाने का आसान तरीका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
bottle gourd halwa

आज गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरु हो गए है। आज के दिन घर में कलश की स्थापना की जाती है और नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। कई लोग नौ दिनों तक व्रत उपवास भी रखते है।अगर आप भी नौ दिनों तक व्रत रख रहे हैं तो भोग लगाने के लिए लौकी का हलवा ट्राई कर सकते है।इसे व्रत में खा भी सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी

पढ़ें :- Lauki Tamatar ki Sabji: गर्मी में कुछ सादा और सिंपल खाना चाहते हैं तो ट्राई करें लौकी टमाटर की सब्जी

लौकी का हलवा बनाने के लिए जरुरी सामग्री

लौकी – 1
चीनी – 1 कप (100 ग्राम)
मावा/खोया – 1/2 कप (50 ग्राम)
दूध – 1 बड़ा कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
घी – 2 टेबल स्पून
सूखे मेवे – 2 टेबल स्पून

लौकी हलवा बनाने का तरीका

लौकी का हलवा सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है, यह खाने में भी स्वादिष्ट होता है। लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को लें और उसे छील लें. जब लौकी छिल जाए तो उसे कद्दूकस कर लें और इसे एक तरफ रख दें। अब एक कड़ाही लें और उसमें 2 टेबल स्पून घी डालकर गैस पर गर्म करें। इस दौरान गैस की फ्लेम मीडियम पर रखें। जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें कद्दूकस की हुई लौकी डाल दें और फ्राई करें।

पढ़ें :- Paneer tikka salad recipe: शाम होते ही लगने लगती है भूख, तो ट्राई करें टेस्टी पनीर टिक्का सलाद की रेसिपी

जब लौकी फ्राई करने के दौरान हल्की भूरी दिखाई देने लगे तो उसमें एक बड़ा कप दूध डाल दें और पकाएं। इसे तब तक पकने दें जब तक कि दूध लगभग पूरी तरह से सूख न जाए। अब इसमें चीनी और मावा डालकर दोनों को लौकी के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद हलवे को लगभग दस मिनट तक चलाते हुए पकाएं।

Advertisement