Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) दुनिया भर में सुर्खियों बटोर रहा है. अलग-अलग देशों के तमाम सेलिब्रिटीज कान्स 2025 में शिरकत कर रहे हैं. कान्स के रेड कार्पेट से रोजाना फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तमाम सेलिब्रिटीज कान्स में हिस्सा ले चुके हैं.
पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेसेस शर्मिला टेगौर (Sharmila Tagore) और सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी. दरअसल, 80 साल की शर्मिला टैगोर और 77 साल की सिमी ग्रेवाल अपनी फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स में पहुंची थीं.
डायरेक्टर सत्यजीत रे ने साल 1970 में फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ बनाई थी. इस फिल्म में शर्मिला टेगौर और सिमी ग्रेवाल नजर आई थीं. कान्स 2025 में फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ की 4K रिस्टोर वर्जन में ऐताहिसिक स्क्रीनिंग हुई और इसे अमेरिकन फिल्ममेकर वेस एंडरसन ने पेश किया. कान्स के रेड कार्पट पर शर्मिला टैगोर ने गोल्ड जरी बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी.
वहीं, सिमी ग्रेवाल ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ था और इसके ऊपर ओवरकोट लिया हुआ था. दोनों एक्ट्रेसेस का अंदाज उनके तमाम चाहने वाले फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शर्मिला टेगौर और सिमी ग्रेवाल की तस्वीर को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने 77 साल की उम्र में कान्स में डेब्यू किया है. बताते चलें कि शर्मिला टैगोर अपनी बेटी सबा अली खान के साथ कान्स 2025 के लिए पहुंची थीं. सबा अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ शहर घूमते नजर आईं और उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस, मौनी रॉय, अनुष्का सेन सहित तमाम एक्ट्रेसेस ने हिस्सा लिया था.