Shikhar Dhawan in Legends League Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से स्पष्ट हो गया था कि धवन अब इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे। हालांकि, शिखर धवन इस साल सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में डेब्यू करेंगे।
पढ़ें :- रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे शिखर धवन, कहा- उन पर सवाल उठाना ठीक नहीं, उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है
दरअसल, प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के ठीक दो दिन बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी का ऐलान किया है। वह सितंबर में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। इस बारे में धवन ने कहा, “लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इस नई पारी को अपनाना मेरे रिटायरमेंट के बाद का आदर्श कदम लगता है। मेरा शरीर अभी भी खेल की मांगों के लिए तैयार है और मैं अपने फैसले से पूरी तरह से संतुष्ट हूं कि क्रिकेट मेरे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है, जो मुझसे कभी अलग नहीं हो सकता।”
धवन ने आगे कहा, “मैं अपने क्रिकेटिंग दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हम मिलकर नए यादगार पल बना सकें।” बता दें लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का आयोजन 11 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसके 34 मैचों की मेजबानी मेजबानी भारत और कतर करेंगे। टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी- इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, भीलवाड़ा किंग्स, मणिपाल टाइगर्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी।