मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिटनेस और फैशन को किसी और की तरह डिफाइन नहीं करती हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था। एक्ट्रेस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट आउटफिट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में एक्ट्रेस को एमराल्ड (पन्ना) रंग में रॉक करते देखा जा सकता है।
पढ़ें :- Shilpa Shetty Net Worth: बिना फ़िल्में किये भी करोड़ों कमाती हैं शिल्पा शेट्टी, जाने कैसे ?
एक्ट्रेस ने एमराल्ड रंग की ड्रेस पहनी है इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कमेंट्स सेक्शन में शिल्पा की ड्रेस और पसंद की सराहना की। साथ ही लिखा ‘वाह’। फैंस ने भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी।
#ARomanHoli #Bvlgari #THEnight pic.twitter.com/PIfKyAx5Rl — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 17, 2024
पढ़ें :- Meghna Singh Sangeet Ceremony: सीमा सिंह लाड़ली बेटी की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने मचाया धमाल, देखें इनसाइड तस्वीरें
उनके एक फैंन ने लिखा, ”क्वीन, आप हमेशा बहुत अच्छी लगती हैं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, ”वाह, बहुत खूबसूरत लग रही हो।” रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों शिल्पा शेट्टी कन्नड़ फिल्म ‘केडी- द डेविल’ के लिए तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और जिशु सेनगुप्ता भी हैं।