Shiv Sena Row: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी से बाहर निकाल दिया है और इसका कारण बताते हुए कहा कि “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहने की वजह से एकनाथ शिंदे को पार्टी से बाहर निकाला गया है।
पढ़ें :- Poisonous gas leak: आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी में जहरीली गैस रिसाव से एक की मौत, कई हॉस्पिटल में भर्ती
इस बीच शिवसेना ने इस शक्ति परीक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसको लेकर चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं सुना देता, तब तक विधानसभा में नयी सरकार के बहुमत परीक्षण पर रोक लगायी जाये।
बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का जिक्र किया है। जिसमें विधायकों की अयोग्यता को लेकर 12 जुलाई तक यथास्थिति बहाल रखने को कहा गया था। लेकिन इसके बाद नयी सरकार ने शपथ ले ली है।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों की सदस्यता का मामला अभी भी कोर्ट में है। जिसक लेकर कोर्ट ने 12 जुलाई तक जवाब देने के लिए अंतरिम राहत दी थी। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होनी है, जिसमें महाराष्ट्र पुलिस, डिप्टी स्पीकर, केंद्र सरकार और शिवसेना से जवाब मांगा गया है।