Pardaphash news Maharajganj :: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार की दोपहर घोषित किया गया.जिसमे हाई स्कूल में जनपद महराजगंज में छठवा स्थान और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवम यादव 95.67% को विद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों का बधाई देने का ताता लगा रहा.
पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल
शिवम यादव क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा के छात्र हैं. इस अवसर पर क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल नौतनवा के प्रिंसिपल फादर सोबिन ने शिवम यादव को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.