Shreyas Iyer Bowling Practice: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का कल यानि 2 अगस्त से आगाज होने जा रहा है। टी20आई सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों नेट में पसीना बहाते नजर आए हैं। वहीं, टीम में वापसी कर रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वायरल हो रही एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।
पढ़ें :- U19 Asia Cup Final : पाक के सिर सजा अंडर-19 एशिया कप का ताज, फाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया है। इन तस्वीरों में हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में गंभीर और विराट कोहली एक साथ खड़े नजर आए हैं। इन सबके अलावा, श्रेयस अय्यर की बॉलिंग प्रैक्टिस करती एक तस्वीर भी सामने आयी है। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वनडे सीरीज में अय्यर को भी बॉलिंग का मौका मिल सकता है।
Shreyas Iyer bowling in the nets.
pic.twitter.com/IhusZC5JZ5 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2024
पढ़ें :- U19 Asia Cup : फाइनल में वैभव सूर्यवंशी फेल , तूफानी शुरुआत के बाद गंवाया विकेट, मुश्किल में टीम इंडिया
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज में रियान पराग, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने बॉलिंग की थी और सभी ने विकेट भी चटकाए थे। आमतौर पर तीनों खिलाड़ियों को बॉलिंग करते नहीं देखा गया था और तीनों ने अपनी बॉलिंग स्किल से सबको चौंका दिया था। ऐसे में संभव है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर भी बॉलिंग करते नजर आए।