Shyam Benegal passes away: दिग्गज फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने हाल ही में 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन सादगी से मनाया था. जिसमें सेलेब्स का मेला लगा था. उन्होंने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है.
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया था. उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह काफी टाइम से एक बीमारी से जुझ रहे थे.
अब हाल ही में उनके 90वें जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कई सितारें मौजूद होंगे. इसमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और सिनेमेटोग्राफर गोविंद निहलानी मौजूद थे.
उनके जन्मदिन पर कई दिग्गज उन्हें बधाई देने के लिए सेलिब्रेशन में शामिल हुए. एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी.