एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इसलिए अधिकतक कॉस्मेटिक्स में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके चलते कई लोग रात में सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सो जाते है। क्या आप जानते है इसके चेहरे पर फायदे होते हैं या नुकसान। तो चलिए जानते हैं।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाकर सोने और सुबह चेहरा धोने से स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही चेहरे पर ग्लो आता है। इसके अलावा एलोवेरा जेल झुर्रियों को कम करता है और मुंहासों को खत्म करने में मदद करता है। यह स्किन को चमकदार बनाने में भी काफी उपयोगी माना गया है।
एलोवेरा जेल को रात भर चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। क्योंकि कुछ लोगों को एलोवेरा जेल से एलर्जी हो सकती है। अगर आप अपने चेहरे पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से बचे क्योंकि इससे रिएक्शन हो सकता है। वहीं कुछ लोगो को चेहरे पर खुजली और दाने होने की दिक्कत हो सकती है।
कई लोग एलोवेरा के पत्तों को तोड़ने के बाद इसका जेल निकालकर चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन एलोवेरा के पत्तों से जेल के साथ पीले रंग का एक पदार्थ भी निकलता है, जिसे एलो-लेटेक्स कहते हैं। यह एक जहरीला पदार्थ होता है और इससे त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं।
ऐसे में, चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर पहले से ही पिंपल्स या दाने हैं, तो एलोवेरा का ज्यादा इस्तेमाल न करें। साथ ही चेहरे पर बहुत ज्यादा एलोवेरा जेल लगाने से स्किन पर ऑयल बढ़ जाता है। इसकी वजह से आप मुहांसे और पिंपल्स की समस्या के शिकार हो सकते हैं।