Sidharth Malhotra Fan Duped: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। लड़कियां एक्टर के लुक की दीवानी हैं। इसी बीच खबर है कि एक्टर के एक फैन के साथ बहुच बड़ा स्कैम हो गया है।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) की महिला फैन से लाखों की ठगी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के नाम पर एक महिला फैन से 50 लाख रुपए ठग लिए गए हैं। सिद्धार्थ की उस महिला फैन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।
आपको बता दें,उन्होंने पोस्ट शेयर करके बताया है कि कैसे उनसे ये कहा गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की जान खतरे में है। इस बात को बताकर दो लड़कियों ने एक्टर की उस महिला फैन से 50 लाख रुपये ठग लिए हैं।
@sidmalhotra@advani_kiara@dharmamovies@apoorvamehta18@manishmalhotra@delhipolice@missmalini@instantbolly@rudrani_rudz@anchorhimanshi7@hindustantimes@zoomtv@zeetv@NayandipRakshit@KomalNahta@vinilmathew@jubindesai@pin1012@MassZaveri@filmygyan@filmymantra pic.twitter.com/GxdGRMd2q4
— minoo
(@desi_girl334) June 30, 2024 पढ़ें :- शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सी पर पराग त्यागी ने शेयर किया पोस्ट, दिवंगत एक्ट्रेस का दिखा ये अंदाज
दो लड़कियों ने की धोखेबाजी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की जिस महिला फैन के साथ ये ठगी हुई है उसका नाम मीनू वासुदेव है। वह अमेरिका में रहती हैं। मीनू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी आपबीती लोगों को सुनाई है। मीनू ने बताया कि अलीजा और हुस्ना नाम की दो लड़कियों ने उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम लेकर ठगी की है।
Btw, @SidMalhotraNews is (sidmalhotra.updates) on instagram
— minoo
(@desi_girl334) June 30, 2024
पढ़ें :- अभिनेता सलमान खान के भाई सोहेल खान ने पुलिस और जनता से मांगी माफी
मीनू ने अपने पोस्ट में लिखा है- अलीजा ने उनसे कहा था कियारा आडवाणी की वजह से सिद्धार्थ की जान खतरे में हैं। उन्होंने सिद्धार्थ से धमकी देकर शादी की है। कियारा ने सिद्धार्थ को धमकी दी थी कि अगर वो उससे शादी नहीं करेंगे तो वो उनकी फैमिली को मार देंगी।