नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन (Patel Nagar Railway Station) पर मंगलवार को बड़ी घटना हुई। यहां ट्रेन के डिब्बों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते डिब्बे धू-धू कर जल गए।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी, किसी के भी हताहत नहीं होने की सूचना. #DelhiNews #DelhiChalo #DelhiPolice #TrainAccident #FireAccident #PatelNagar #RailFire #BreakingNews #DelhiTrainFire pic.twitter.com/GLGfmEfRM0
— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 13, 2024
जानकारी के अनुसार सिरसा-तिलक ब्रिज 14086 ट्रेन (Sirsa-Tilak Bridge 14086 Train) के दो कोच में आग लगी थी। यह ट्रेन पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।