Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, बन गई छह लोगो की मौत की वजह

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, बन गई छह लोगो की मौत की वजह

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जिन लोगो ने अंगीठी जलाई थी उन्ही लोगो की मौत की वजह बन गई। कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से छह लोगो की मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली के इंद्रपूरी थाना और अलीपुर में यह मामला सामने आया है। जहां अलग अलग स्थानों पर छह लोगो की अंगीठी जलाकर सोने की वजह से दम घुट गया और मौत हो गई।

पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब

आस पास रहने वाले लोगो ने पुलिस की सूचना दी

इंद्रापुरी इलाके में दो लोगो की और अलीपुर में चार लोगो की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठंड से बचने के लिए कमरे में ये लोग अंगीठी जलाकर सो गए थे। सुबह पड़ोसियों ने उनके शव देख होश उड़ गए। आस पास रहने वाले लोगो ने पुलिस की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

शुरुआती जांच में दम घुटने की वजह से मौत बताई गई

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह 6 बजे के करीब उन्हें सूचना दी गई कि चार लोग बेहोश हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंची और घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जब पुलिस कमरे के अंदर पहुंची तो चार लोगो की मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में दम घुटने की वजह से मौत बताई गई।

पढ़ें :- VIDEO : अमेरिका में खामेनेई के खिलाफ चल रहा था विरोध प्रदर्शन, तभी भीड़ में घुसा ट्रक, कई लोगों को रौंदा
Advertisement