Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Skin care routine age of 16: 18 साल से कम उम्र की लड़कियां जरुर फॉलो करें से स्किन केयर रुटीन, उम्रभर दमकता रहेगा चेहरा

Skin care routine age of 16: 18 साल से कम उम्र की लड़कियां जरुर फॉलो करें से स्किन केयर रुटीन, उम्रभर दमकता रहेगा चेहरा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Skin care routine age of 16:  आमतौर पर 12 से 16 साल तक की उम्र में लड़कियां कई हार्मोनल चेंजेस के दौर से गुजरती हैं। ऐसे में स्किन से लेकर शरीर में तमाम तरह के बदलाव नजर आने लगते है जिसका असर चेहरे पर भी पड़ता है। कई लड़कियों को मुहांसे, फेस पर बाल,  ऑयली स्किन जैसी कई दिक्कतें होने लगती है।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक

ऐसे में शुरुआत से ही अगर स्किन की खास देखभाल कर ली जाए तो कई तरह की दिक्कतों से फेस नहीं करना पड़ेगा। 18 साल से कम उम्र की लड़कियों में हार्मोंस चेंज होने की वजह से मुहांसे , ब्लैकहैड्स, व्हॉइटहेस जैसी कई समस्याएं होने लगती है ऐसा न हो इसके लिए चेहरे को साफ रखें।

धूल और गंदगी को चेहरे पर जरा भी न जमने दें। इसके लिए कभी भी बाहर से आएं तो अपने चेहरे को अच्छे से फेसवॉश से साफ जरुर करें। चेहरे को धोने के बाद तुरंत अच्छा सा मॉइस्चराइजर भी जरुर लगाएं। इससे आपकी स्किन ड्राई नही होगी। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो अपनी स्किन के अनुसार मॉइस्चराइजर का चुनाव करें।

धूप में निकलने से पहले चेहरे को साफ करकें अच्छा सा सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें। ताकि सूरज की किरणों से निकलने वाली खतरनाक किरणें आपकी स्किन को डैमेज न कर दें। बाहर से आकर अपने चेहरे को जरुर धुलें। ताकि बाहर की धूल मिट्टी और गंदगी चेहरे पर जमी न रहें। इससे मुहांसें और टैन आदि की दिक्कत नहीं होगी। कोशिश करें हफ्ते में एक या दो बार घर में बना फेसपैक या फिर बेसन हल्दी का उबटन जरुर लगाएं। इससे आपका चेहरा हमेशा खिला खिला और निखरा हुआ नजर आएगा।

 

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
Advertisement