Skin Care Tips: बारिश का मौसम चल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी गरज कर बरसते बादल। ऐसे में मौसम में उमस और कभी गर्मी तो कभी ठंडी का मिजाज रहता है। इस तरह के मौसम का खामियाजा बेचारी स्किनी को भुगतना पड़ता है।
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
स्किन में चिपचिपापन और दाने मुहांसे आदि आने लगते हैं। इसलिए ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना बेहद जरुरी है। आपकी स्किन में ऐसी समस्याएं न हो इसके लिए आज हम आपको कुछ खास फेसपैक बताने जा रहे हैं जिन्हें लगाकर आप इन समस्याओं से निपट सकती हैं।
ऐसे में आप चंदन का फेसपैक चेहरे पर लगा सकती है। यह आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। साथ ही स्किन पर ग्लो भी लाता है। फेसपैक तैयार करने के लिए चंदन पाउडर और गुलाबजल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरा साफ करने के बाद इस पैक को पूरे चेहरे पर लगा लें। कुछ देर लगा रहने दे फिर इसे धो लें।
इसके अलावा आप खीरे का फेसपैक भी लगा सकती है।खीरा स्किन को हाइड्रेट करने में हेल्प करता है। इसे लगाने से स्किन में ताजगी आती है। खीरे को चेहरे पर लगाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें फिर इसके बाद थोड़ा सा नींबू का रस लगाएं।
अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें।
इसके अलावा आप दही भी चेहरे पर लगा सकती है। दही स्किन को डीप क्लीन करने में हेल्प करती है। आप चाहे तो सिर्फ दही लगा सकती है या फिर इसमें एलोवेरा जेल, खीरे का रस मिलाकर भी लगा सकती है।