भीषण गर्मी से धूप, धूल और पसीने की वजह से चिपचिपापन हो जाता है। इसकी वजह से चेहरे पर रैशेज, खुजली और तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्किन की तमाम समस्याओं से बचने के लिए घर का बना टोनर इस्तेमाल किया जाता है।
पढ़ें :- Bubble mask: चेहरे को instant glow और निखार के लिए ट्राई करें बबल मास्क, दूर होगी स्किन की तमाम समस्याएं
घर में टोनर बनाने के लिए चावल की जरुरत होगी। इसके लिए चावल को अच्छे से धोने के बाद भिगो दें। अगले दिन निकालकर इसकी स्मूदी बना लें और इसमें पानी में मिलाकर एक बोतल में डाल लें। रात में सोने से पहले इसे स्किन पर लगा सुबह धो लें।
खीरे में पानी काफी होता है और ये स्किन को रिपेयर करने में भी कारगर होता है। खीरे में पोषक तत्वों के अलावा एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। खास बात है कि ये स्किन को फ्रेश भी फील कराता है। इसका टोनर बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस कर लें और एक बोतल में डाल लें। इसमें पानी डालें और रोज वाटर भी ऐड करें। रोज रात में इसे चेहरे पर स्प्रे करना न भूलें।
इसे बनाने के लिए पैन में पानी लें और इसमें ग्रीन टी बैग शामिल करें। थोड़ी देर गर्म करने के बाद इसे ठंडा होने दें। अब एक बोतल में इसे शामिल करें। रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छे से वॉश करें और मॉइस्चराइजर लगाने के बाद इस टोनर को जरूर अप्लाई करें।
आप चाहे तो स्किन केयर में बेस्ट एलोवेरा का टोनर भी बना सकते हैं। इसके लिए आधा कप गुलाब जल लें और इसमें एलोवेरा जेल के पल्प को मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके एक टाइट कंटेनर में स्टोर करें। सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले इसे स्किन पर अप्लाई करें। ये आपकी स्किन को फ्रेश रखेगा।